आज की बात ........कुछ न्यूज़ चैनेल पर अजीब-अजीब तरह के चित्र बने हुए आ रहे हैं जैसे एक रोटी हुई लड़की,मुहँ छुपाती हुई लड़की,बेबसी की हालत में लड़की .........मैं पूछना चाहती हूँ की ये सब क्या है?
क्या बताना चाहते हैं लोगों को ..........मुझे लगता है लोगों को अभी वर्षों लगेंगे इस मानसिकता से उबरने में .........मुहं तो समाज को छुपाना चाहिए हम में और समाज में हिम्मत ही नहीं हैं की हम इस तरह की घटना के शिकार हुए लोगों से ऑंखें मिला सकें .........शर्म हमारी नज़रों में होना चाहिए न की उन लोगों की आँखों में .............
पता है मेरी आवाज़ उन लोगों के कानों तक नहीं पहुचेगी लेकिन फिर भी अपील करती हूँ प्लीज ये सब बंद कीजिए ...........
क्या बताना चाहते हैं लोगों को ..........मुझे लगता है लोगों को अभी वर्षों लगेंगे इस मानसिकता से उबरने में .........मुहं तो समाज को छुपाना चाहिए हम में और समाज में हिम्मत ही नहीं हैं की हम इस तरह की घटना के शिकार हुए लोगों से ऑंखें मिला सकें .........शर्म हमारी नज़रों में होना चाहिए न की उन लोगों की आँखों में .............
पता है मेरी आवाज़ उन लोगों के कानों तक नहीं पहुचेगी लेकिन फिर भी अपील करती हूँ प्लीज ये सब बंद कीजिए ...........
No comments:
Post a Comment