आजकल ज़िन्दगी चैनेल पर कुछ बहुत ही अच्छे प्रोग्राम आ रहे हैं। मैं आजकल ज़िन्दगी चैनल फॉलो रही हूँ . हर सीरियल में कुछ मैसेज है। सास बहु के पचड़ों से दूर मिट्टी की खुशबु देती धारावहिक दिल को सुकून देती है।इन धारावाहिको को देख कर ऐसा महसूस होता है कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों की मिटटी की खुशबू की सुगंध एक सी ही है। हमारी समस्यायें भी एक सी है ,और तो और हमारे सोंचने का तरीका भी एक सा ही है। काश हमारे बीच ये सरहद की दीवार न होती।
क्या खूब किरण खेर जी ने कहा है ....... " चाँद सरहद के इस पार से देखें या उस पार से क्या फर्क पड़ता है "
क्या खूब किरण खेर जी ने कहा है ....... " चाँद सरहद के इस पार से देखें या उस पार से क्या फर्क पड़ता है "
No comments:
Post a Comment