मैगी पकोड़ा बनाने की सामग्री
मैगी। ....... 1 pkt
बारीक़ कटा प्याज। …… 1 cup
बारीक़ कटा हरी मिर्च। ……… 1 tea spoon
गर्म मसाले। ……… 1 tea spoon
ब्रेड। ……। 8 slice
स्वद्नुसार नमक
तलने के लिए तेल
सबसे पहले मैगी को बना लेंगे जैसे नॉर्मल मैगी बनती है। ....... अब इस उबले हुए मैगी में प्याज़,हरी मिर्च ,गर्म मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे। अब इस मिक्स को भीगे हुए ब्रेड में भर कर रोल बना लेंगे। ……… इस रोल को डीप फ्राई कर लेंगे लीजिये गर्मागर्म मैगी पकोड़ा तैयार है।
हरी चटनी के साथ परोसें। ....:)
No comments:
Post a Comment